अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 24 Apr 2020 12:05 PM IST
मिथुन का मतलब क्या होता है, उनसे पूछिए जो 40 साल पहले सिनेमा देखने लायक हो चुके थे। मोहल्लों के शोहदे नानचाकू बेल्ट की जगह फंसाकर घूमते थे। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बाद किसी हीरो के बालों का स्टाइल लड़कों ने अपनाया तो वह थे मिथुन चक्रवर्ती। उनके जैसी राउंड नेक शर्ट और उनकी ही तरह का बेल बॉटम।