Coronavirus Is Spreading In Dharavi Mumbai Maharashtra – Coronavirus : धारावी में नहीं रुक रहा संक्रमण, 25 नए मामले, मुंबई में छह की मौत




डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, मुंबई
Updated Thu, 23 Apr 2020 11:05 PM IST

मुंबई में लॉकडाउन (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और पूरे मुंबई में छह लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है। प्रदेश में अब तक 283 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें से अकेले मुंबई में 167 लोगों की कोरोना से जान गई है।

धारावी झोपड़पट्टी में अब तक 13 से लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 214 लोग कोरोना की चपेट में हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को सूबे में 778 कोरोना के नए मरीज सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। इन 778 में से 522 केवल मुंबई के हैं। कुल संक्रमितों के लिहाज से मुंबई में सबसे ज्यादा 4205 मरीज हैं। 

इसके बाद ठाणे में 248, नवी मुंबई में 97, कल्याण-डोंबिवली में 124, मीरा-भाईंदर में 116, पालघर में 21, उल्हासनगर में दो, वसई-विरार में 109 मरीज पाए गए हैं। मंडलवार देखें तो ठाणे मंडल में अब तक 4980 मरीज और 187 मौत, नासिक मंडल में 184 मरीज, 16 मौत, पुणे मंडल में 963 मरीज, 67 मौत, कोल्हापुर मंडल में 43 मरीज, दो मौत, नागपुर मंडल में 103 मरीज और एक मौत, अकोला मंडल में 69 मरीज, तीन मौत, औरंगाबाद मंडल में 51 मरीज, पांच मौत और लातूर मंडल में 13 मरीज मिले हैं लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। अन्य राज्यों से आए लोगों में 21 संक्रमित हैं और उनमें से दो की मौत हुई है।

लॉकडाउन घोषित होने के बाद से धारावी में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हुआ है। दिल्ली से मुंबई आई केंद्रीय टीम ने कोरोना के इसी प्रसार को देखते हुए मुंबई में कोरोना विस्फोट की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और राज्य सरकार के लिए धारावी में कोरोना के संक्रमण को रोकने की बड़ी चुनौती है।

केईएम में पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 300 लोग क्वारंटीन

बीएमसी के सबसे बड़े केईएम अस्पताल के पांच डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। परेल स्थित इस अस्पताल में पांच डॉक्टरों समते 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 300 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। केईएम के डीन डॉ. हेमंत देशमुख का कहना है कि कोरोना की लड़ाई इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है। इसलिए रिजर्व स्टाफ की व्यवस्था की गई है। फिलहाल, निवासी डॉक्टरों की टीम कोरोना की जंग लड़ रही है।

सार

  • महाराष्ट्र में अब तक कोरोना की चपेट में आए 6427 लोग, कुल मौतें 283
  • राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली कुल मौतों में 167 अकेले मुंबई से 
  • बृहस्पतिवार को 778 नए मरीज सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई

विस्तार

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और पूरे मुंबई में छह लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है। प्रदेश में अब तक 283 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें से अकेले मुंबई में 167 लोगों की कोरोना से जान गई है।

धारावी झोपड़पट्टी में अब तक 13 से लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 214 लोग कोरोना की चपेट में हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को सूबे में 778 कोरोना के नए मरीज सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। इन 778 में से 522 केवल मुंबई के हैं। कुल संक्रमितों के लिहाज से मुंबई में सबसे ज्यादा 4205 मरीज हैं। 

इसके बाद ठाणे में 248, नवी मुंबई में 97, कल्याण-डोंबिवली में 124, मीरा-भाईंदर में 116, पालघर में 21, उल्हासनगर में दो, वसई-विरार में 109 मरीज पाए गए हैं। मंडलवार देखें तो ठाणे मंडल में अब तक 4980 मरीज और 187 मौत, नासिक मंडल में 184 मरीज, 16 मौत, पुणे मंडल में 963 मरीज, 67 मौत, कोल्हापुर मंडल में 43 मरीज, दो मौत, नागपुर मंडल में 103 मरीज और एक मौत, अकोला मंडल में 69 मरीज, तीन मौत, औरंगाबाद मंडल में 51 मरीज, पांच मौत और लातूर मंडल में 13 मरीज मिले हैं लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। अन्य राज्यों से आए लोगों में 21 संक्रमित हैं और उनमें से दो की मौत हुई है।

लॉकडाउन घोषित होने के बाद से धारावी में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हुआ है। दिल्ली से मुंबई आई केंद्रीय टीम ने कोरोना के इसी प्रसार को देखते हुए मुंबई में कोरोना विस्फोट की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और राज्य सरकार के लिए धारावी में कोरोना के संक्रमण को रोकने की बड़ी चुनौती है।

केईएम में पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 300 लोग क्वारंटीन

बीएमसी के सबसे बड़े केईएम अस्पताल के पांच डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। परेल स्थित इस अस्पताल में पांच डॉक्टरों समते 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 300 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। केईएम के डीन डॉ. हेमंत देशमुख का कहना है कि कोरोना की लड़ाई इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है। इसलिए रिजर्व स्टाफ की व्यवस्था की गई है। फिलहाल, निवासी डॉक्टरों की टीम कोरोना की जंग लड़ रही है।




Source link

Leave a comment