भारत की शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक नया गेम शो ‘क्या बोलती पब्लिक’ लेकर आ रहा है जिसमें दर्शक कुछ सवालों के जवाब देकर इनाम जीत सकते हैं। लॉकडाउन के इस दौर में फ्लिपकार्ट का इस शो को शुरू करने का मकसद घरों में बैठे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना और कुछ ना कुछ करते रहने के लिए प्रेरित करना है। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण है टीवी के चुलबुले और जोशीले होस्ट मनीष पॉल। मनीष ही इस शो को ऑनलाइन होस्ट करेंगे।
इस गेम शो में लोगों से बहुत ही साधारण से सवाल पूछे जाएंगे जिनका उत्तर देकर दर्शक इनाम भी जीत सकते हैं। शो के होस्ट मनीष पॉल हर सवाल को पूछने के बाद उसके दो जवाब भी दर्शकों के सामने रखेंगे। यह सिर्फ प्रश्न और उत्तर वाला शो नहीं है। इसमें लोगों को पूछे गए सवाल के दिए गए दो जवाबों में से किसी एक पर अपना वोट करना होगा। जितने ज्यादा लोग उस जवाब को सही समझेंगे, उनमें से कुछ लोग फ्लिपकार्ट की ओर से इनाम के हकदार होंगे।
मनीष बहुत ही साधारण सवाल जैसे; कैटरीना कैफ और शिखर धवन में से घर का अच्छा काम कौन करता है?, पूछेंगे और दर्शकों को दोनों में से किसी एक नाम पर वोट करना होगा। यह एक लाइव शो है जिसमें सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक कभी भी हिस्सा लिया जा सकता है। यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ इनाम भी दिलाएगा और लॉकडाउन के इस दौर में घरों में रहने के लिए प्रेरित भी करेगा।
पढ़ें: महिला सशक्तिकरण पर लारा का बड़ा बयान, बोलीं, वर्दी पहनने के बाद मिट जाता है…
सार
- इस गेम शो में लोगों से बहुत ही साधारण से सवाल पूछे जाएंगे
- जितने ज्यादा लोग उस जवाब को सही समझेंगे, उनमें से कुछ लोग फ्लिपकार्ट की ओर से इनाम के हकदार होंगे
विस्तार
भारत की शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक नया गेम शो ‘क्या बोलती पब्लिक’ लेकर आ रहा है जिसमें दर्शक कुछ सवालों के जवाब देकर इनाम जीत सकते हैं। लॉकडाउन के इस दौर में फ्लिपकार्ट का इस शो को शुरू करने का मकसद घरों में बैठे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना और कुछ ना कुछ करते रहने के लिए प्रेरित करना है। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण है टीवी के चुलबुले और जोशीले होस्ट मनीष पॉल। मनीष ही इस शो को ऑनलाइन होस्ट करेंगे।
इस गेम शो में लोगों से बहुत ही साधारण से सवाल पूछे जाएंगे जिनका उत्तर देकर दर्शक इनाम भी जीत सकते हैं। शो के होस्ट मनीष पॉल हर सवाल को पूछने के बाद उसके दो जवाब भी दर्शकों के सामने रखेंगे। यह सिर्फ प्रश्न और उत्तर वाला शो नहीं है। इसमें लोगों को पूछे गए सवाल के दिए गए दो जवाबों में से किसी एक पर अपना वोट करना होगा। जितने ज्यादा लोग उस जवाब को सही समझेंगे, उनमें से कुछ लोग फ्लिपकार्ट की ओर से इनाम के हकदार होंगे।
मनीष बहुत ही साधारण सवाल जैसे; कैटरीना कैफ और शिखर धवन में से घर का अच्छा काम कौन करता है?, पूछेंगे और दर्शकों को दोनों में से किसी एक नाम पर वोट करना होगा। यह एक लाइव शो है जिसमें सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक कभी भी हिस्सा लिया जा सकता है। यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ इनाम भी दिलाएगा और लॉकडाउन के इस दौर में घरों में रहने के लिए प्रेरित भी करेगा।
पढ़ें: महिला सशक्तिकरण पर लारा का बड़ा बयान, बोलीं, वर्दी पहनने के बाद मिट जाता है…
Source link