Arivum Anbum Song Spreading Positivity In Between Covid 19 By Kamal Haasan And Others – रजनीकांत के बाद कमल हासन ने भी कोरोना में अपनाया कलात्मक अंदाज, जागरूकता के लिए बनाया गीत




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Wed, 22 Apr 2020 05:18 PM IST

कलाकार से राजनीतिज्ञ बने कमल हासन ने अपना क्रिएटिव दिमाग चलाते हुए कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक गीत बनाया है। इस गीत के वीडियो में उन्होंने दक्षिण सिनेमा के जाने माने कलाकार जैसे; अनिरुद्ध रविचंदर, युवान शंकर राजा, देवी श्री प्रसाद, शंकर महादेवन, श्रुति हासन, बॉम्बे जयश्री, सिद्धार्थ, लिडियन, एंड्रिया, आदि को साथ लिया है। ‘अरिवम अनबम’ नाम का यह गाना 23 अप्रैल यानी बृहस्पतिवार को रिलीज होगा।




Source link

Leave a comment