एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 22 Apr 2020 03:40 PM IST
लॉकडाउन के बीच अरबाज खान (Arbaaz Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया (Giorgia Andriani) उनकी शेविंग करती दिख रही हैं। इस वीडियो को जॉर्जिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
Bạn có thể chia sẻ thêm tài liệu được không?