This Day That Year Series Of Bollywood Films Amar Ujala Bioscope Anjaam 22 April 1994 – बाईस्कोप: ‘अठरा बरस की कंवारी कली’ की इसलिए की थी ‘शाहरुख’ ने पिटाई, बॉक्स ऑफिस पर पूरे हुए 26 साल




रोहिताश सिंह परमार, मुंबई, Updated Wed, 22 Apr 2020 03:10 PM IST

पुरानी फिल्मों के बारे में बताने का हमारा ये अंदाज आपको पसंद आ रहा है, इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, दीपक तिजोरी, हिमानी शिवपुरी आदि कलाकारों से सजी 22 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई फिल्म ‘अंजाम’ के बारे में। माधुरी दीक्षित को ‘चने के खेत में’ नाचते हुए तो आपने जरूर देखा होगा। वह चने का खेत इसी फिल्म में उगाया गया है। राहुल रवैल के निर्देशन में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में शाहरुख खान की क्रूरता देखकर दर्शक थरथर कांपे गए थे।




Source link

Leave a comment