ख़बर सुनें
First Look and the Title of my next movie “ P U S H P A “ . Directed by dearest Sukumar garu . Music by dearest friend @ThisIsDSP . Really excited about this one. Hoping all of you like it . @iamRashmika @MythriOfficial #MuttamsettyMedia pic.twitter.com/G8ElmLKqUq
— Allu Arjun (@alluarjun) April 8, 2020
गौरतलब है कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी प्रीतिशील ‘हैदर’, ‘मॉम’, ‘102 नॉट आउट’, ‘ठाकरे’, ‘शिवाय’, ‘हवाईजादा’, ‘हाउसफुल 3’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘बाला’, ‘पंगा’, ‘अंधाधुन’, ‘छिछोरे’, ‘मुल्क’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में भी अपने हुनर का जादू दिखा चुकी हैं।
‘पुष्पा’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। ‘आर्य’ और ‘आर्य 2’ जैसी हिट फिल्मों के बाद अल्लू अर्जुन एक बार फिर ‘पुष्पा’ में निर्देशक सुकुमार के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा विजय सेतुपति, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं हरमन उथमन, वेनेला किशोर और अनसूया भारद्वाज ने सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। फिल्म की पृष्ठभूमि सेशाचलम के जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है। यह दक्षिणी आंध्र प्रदेश में पूर्वी घाट के पहाड़ी क्षेत्र का हिस्सा है।
B’day Spl: 67 साल के बच्चन को 12 साल का बच्चा बनाने वाले आर बाल्की की ये हैं 10 अनसुनी कहानियां