एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 22 Apr 2020 03:49 AM IST
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। बॉलीवुड सितारे भी इस घटना से बेहद आहत हैं। जावेद अख्तर, अनुपम खेर, रवीना टंडन और फरहान अख्तर सहित कई बड़े सितारे इस घटना की निंदा कर चुके हैं। इनके बाद अब गली ब्वॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इस पर अपना गुस्सा निकाला है। एक रैप के सहारे उन्होंने अपनी बात कही है।