ख़बर सुनें
देश का उत्तर पश्चिम हिस्सा म्यांमार की सेना और अराकान विद्रोहियों के बीच गृहयुद्ध में फंसा हुआ है। विद्रोही प्रांत के मूल रखाइन लोगों के लिए और अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में कई महीनों से सख्त लॉकडाउन है जिससे स्वतंत्र रिपोर्टिंग मुश्किल हो गई है। विद्रोही और सेना दोनों एकदूसरे पर इस हमले के आरोप लगा रहे हैं जो सोमवार शाम में मिनबया नगर में एक पुल के पास हुआ।
संगठन ने कहा कि दोनों व्यक्ति उस वाहन में थे जो कोविड-19 निगरानी नमूने लेकर आ रहा था। उसने कहा कि उसे चालक पी सोने विन माउंग की मौत होने की पुष्टि करने में ‘गहरा दुख’ हो रहा है। वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिए काम करता था।
चालक के पिता उच विन माउंग ने कहा कि उनके पुत्र ने अपने अभिभावकों को फोन करने का वादा किया था। उन्होंने फोन पर कहा, ‘उसने मुझसे कहा कि जब वह वाहन चला रहा हो तो फोन ना करूं।’ उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी अपने 28 वर्षीय पुत्र की मृत्यु से पूरी तरह से टूट गए हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने ट्वीट करके अपनी संवेदना जतायी और कहा कि ‘विश्व को सुरक्षित रखने के प्रयास में एक जान गंवाना दुखद है।’ सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल जेड मिन तुन ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंग मियो ओ को राखाइन प्रांत की राजधानी सिटवे स्थित अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।