एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 18 Apr 2020 02:57 PM IST
‘रामायण’ के प्रसारण के साथ सारे किरदार फिर से चर्चा में हैं। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी तो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और लगातार अपने प्रशंसकों से रूबरू हो रहे हैं। इनके अलावा छोटे-छोटे किरदारों में कई अभिनेताओं ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं सुलक्षणा खत्री। सीरियल में भरत की पत्नी का रोल अभिनेत्री सुलक्षणा खत्री ने निभाया था। सुलक्षणा करीब 33 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इस वक्त सुलक्षणा क्या कर रही हैं आगे की स्लाइड में जानते हैं उनके बारे में।