न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 18 Apr 2020 09:34 PM IST
ख़बर सुनें
यह सभी संक्रमित जहांगीरपुरी के निवासी हैं। इस इलाके को पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील किया जा चुका है। इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का संक्रमित होना चिंता का विषय है।
मालूम हो कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 76 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। वहीं आज से रैपिड टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से की गई है।
मालूम हो कि दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1700 से भी ज्यादा हो चुकी है। यहां अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 73 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल में भर्ती कुल संक्रमितों में से 27 फिलहाल आईसीयू में रखे गए हैं जबकि छह को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हुई है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी नीचे जाएगी। इससे दिल्लीवासियों में भी कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए नई उम्मीद जागी है।
उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की। कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि घरों से ना निकलें। कोरोना से सुरक्षा आपके खुद के हाथ में है।