‘बेवफाई’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
भारतीय रैपर यो यो हनी सिंह के ‘मॉस्को माशूका’ के बाद म्यूजिक कंपनी टी सीरीज अब एक और म्यूजिक वीडियो ‘बेवफाई’ रिलीज करने जा रही है जिसमें टिक टॉक स्टार फैजल शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टिक टॉक पर मिस्टर फैजू के नाम से प्रसिद्ध हो चुके कलाकार फैजल के साथ इस वीडियो में मुस्कान सेठी और आदिल खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस वीडियो की शूटिंग मेघालय की राजधानी शिलांग के कई अलग-अलग हिस्सों पर की गई है। वीडियो के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए कलाकार फैजल कहते हैं, ‘यह मेरे लिए एक दम नया काम था जो कि मुझे मेरी सहजता से परे भी लगा। इस गीत के निर्देशक आशीष पांडा हर वक्त मेरा उत्साहवर्धन करने में लगे रहते थे। यह मुझे बिल्कुल ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। क्योंकि इस गीत की जो कहानी है वह बहुत ही गंभीर है। शूटिंग के दौरान हमें थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि हर एक सीन को शूट करने के लिए हमें बहुत दूरियां तय करनी पड़ रही थीं। मुझे एक शानदार मौका देने के लिए मैं टी सीरीज का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।’
बता दें कि नेहा कक्कड़ के गाए टी सीरीज के ही म्यूजिक वीडियो ‘याद पिया की आने लगी’ में दिव्या खोसला कुमार के साथ फैजल को गेस्ट अपीयरेंस में देखा जा चुका है।
भारतीय रैपर यो यो हनी सिंह के ‘मॉस्को माशूका’ के बाद म्यूजिक कंपनी टी सीरीज अब एक और म्यूजिक वीडियो ‘बेवफाई’ रिलीज करने जा रही है जिसमें टिक टॉक स्टार फैजल शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टिक टॉक पर मिस्टर फैजू के नाम से प्रसिद्ध हो चुके कलाकार फैजल के साथ इस वीडियो में मुस्कान सेठी और आदिल खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस वीडियो की शूटिंग मेघालय की राजधानी शिलांग के कई अलग-अलग हिस्सों पर की गई है। वीडियो के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए कलाकार फैजल कहते हैं, ‘यह मेरे लिए एक दम नया काम था जो कि मुझे मेरी सहजता से परे भी लगा। इस गीत के निर्देशक आशीष पांडा हर वक्त मेरा उत्साहवर्धन करने में लगे रहते थे। यह मुझे बिल्कुल ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। क्योंकि इस गीत की जो कहानी है वह बहुत ही गंभीर है। शूटिंग के दौरान हमें थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि हर एक सीन को शूट करने के लिए हमें बहुत दूरियां तय करनी पड़ रही थीं। मुझे एक शानदार मौका देने के लिए मैं टी सीरीज का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।’
बता दें कि नेहा कक्कड़ के गाए टी सीरीज के ही म्यूजिक वीडियो ‘याद पिया की आने लगी’ में दिव्या खोसला कुमार के साथ फैजल को गेस्ट अपीयरेंस में देखा जा चुका है।
Source link