एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 18 Apr 2020 12:47 PM IST
देश में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को भी तीन मई तक बढ़ाने के आदेश दिए गए थे। ऐसी संकट की घड़ी में देश की पुलिस भी आम लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने के निर्देश दे रही है। घर पर रहने के संदेश के लिए पुलिस भी सोशल मीडिया पर अलग अलग फिल्मों और शोज के सीन्स का इस्तेमाल कर रही है। वहीं हाल फिलहाल में नेटफ्लिक्स का मनी हाइस्ट तो इन मीम्स में भी काफी चर्चा बटोर रहा है। ऐसे में एक नजर पुलिस के कुछ क्रिएटिव पोस्ट्स पर..