21 Years Of Sooryavansham Amitabh Bachchan, Soundarya, Kader Khan Blockbuster Movie – 21 साल में सबसे ज्यादा बार देखी गई है अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’, ‘हीरा ठाकुर की पत्नी’ की मौत से हैरान रह गए थे फैंस




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 21 May 2020 12:35 PM IST

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) का नाम लेते ही आपके जहन में एक चैनल का नाम एक दम से आ जाता है। वह चैनल है सेट मैक्स। इस वजह से इस फिल्म को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल हो गए हैं। 21 मई 1999 को आई अमिताभ बच्चन और सौंदर्या की ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गई थी।




Source link

Leave a comment