अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Thu, 23 Apr 2020 08:25 AM IST
कोरोना काल में किस्मत के धनी अभिनेता मनोज बाजपेयी अपना जन्मदिन इस बार परिवार के साथ नैनीताल में मना रहे हैं। वह पहुंचे तो थे यहां एक फिल्म की शूटिंग करने लेकिन अचानक घोषित हुए लॉकडाउन में वह उत्तराखंड में ही फंस गए। मनोज बाजपेयी का जीवन ऐसी तमाम आकस्मिक घटनाओं से भरा रहा है। उन्होंने तमाम अपमान सहा, तमाम जगहों पर दुत्कारे गए लेकिन वह अपने पथ से डिगे नहीं। आज उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के मौजूदा दमदार कलाकारों की पहली पंक्ति में होती है। एनएसडी में उन्होंने थिएटर भी पढ़ाया है, ये और बात है कि इसी एनएसडी में एडमीशन के लिए उन्होंने ठोकरे भी खूब खाईं। अपने अभिनय के लिए अब तक दो नेशनल और चार फिल्मफेयर अवार्ड्स जीत चुके मनोज को जन्मदिन की ढेर बधाई और चलिए अब जानते हैं उनकी अभिनय यात्रा के उन मील के पत्थरों के बारे में जिन्होंने बिहार के इस लाला को मुंबई का किंग बना दिया। पिछले साल उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन की खूब चर्चा रही, अगले महीने उनकी पहली वेब फिल्म मिसेज सीरियल किलर रिलीज हो रही है।