न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 24 May 2020 07:57 PM IST
रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
गोयल ने उद्धव के नाम कुछ ट्वीट लिखे, जिनमें उन्होंने लिखा, ‘उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ हैं, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा। कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार हैं। अपने बताया कि आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। सभी जानकारी एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचा दें जिससे ट्रेनों की व्यवस्था समय पर हो सके।
उन्होंने कहा कि इन जानकारियों में कहां से ट्रेन चलेगी, यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफिकेट और कहां ट्रेन जानी है, यह सब होना चाहिए। गोयल ने तंज कसते हुए लिखा, ‘उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापस खाली न जानी पड़े। आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि आपको जितनी ट्रेन चाहिए उतनी उपलब्ध होंगी।’
रविवार को उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र ने जीएसटी के पैसे भी अब तक नहीं दिए हैं। श्रमिकों को उनके गांवों तक पहुंचाने के लिए रेलवे को किराये के जो पैसे देने थे वह भी नहीं मिले हैं। ऐसे में भी कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अभी तक कोरोना के 47 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं इस जानलेवा महामारी के चलते 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।